मुझसे ना खेलो होली सखी री,मैं मन ना रंग पाऊंगी ....
होली के रंगों से अब बस ,इस तन को ही रंग पाओगी ...
मेरे गोरे तन की आभा ,अब कृष्णमय हो जाएगी...
श्याम रंग में रंगा है ये मन,उसी के संग हो जाऊंगी ...
खुद को खो कर अब मैं जानी,खुद में उसको पाऊंगी ...
दर्पण मेरा श्याम बना है ,मैं प्रतिबिम्ब बन जाऊंगी...
इस होली में श्याम बिना अब ,कोई रंग ना चाहूंगी ...
मुझसे ना खेलो होली सखी री,मैं मन ना रंग पाऊंगी ....
(मधूलिका )
होली के रंगों से अब बस ,इस तन को ही रंग पाओगी ...
मेरे गोरे तन की आभा ,अब कृष्णमय हो जाएगी...
श्याम रंग में रंगा है ये मन,उसी के संग हो जाऊंगी ...
खुद को खो कर अब मैं जानी,खुद में उसको पाऊंगी ...
दर्पण मेरा श्याम बना है ,मैं प्रतिबिम्ब बन जाऊंगी...
इस होली में श्याम बिना अब ,कोई रंग ना चाहूंगी ...
मुझसे ना खेलो होली सखी री,मैं मन ना रंग पाऊंगी ....
(मधूलिका )
10 टिप्पणियां:
एक ही दिन इतने पोस्ट......:):)
सावन भी कही ना कही से होली की सी ही खूसबू बिखेरती है....:):)
बहुत सुन्दर मधुलिका जी....
अनु
हा हा हा हा सावन के रंग होली की यादें भी ताज़ा कर देते हैं :-)
हार्दिक धन्यवाद
Bahaut Sunder..kya baat hai..Madhulika ji..
दर्पण मेरा श्याम बना है ,मैं प्रतिबिम्ब बन जाऊंगी...
इस होली में श्याम बिना अब ,कोई रंग ना चाहूंगी ..
Fims ke leye bhi likhein.
Dr Ajay bKumar Sharma
बहुत आभारी हूँ अजय जी..आप लोगों की प्रतिक्रिया मेरे लिए अमूल्य एवं उत्साहवर्धक हैं
आख़िरकार होली के रंग में सराबोर होने के लिये सावन के पानी की ही ज़रूरत होती है...बहरहाल श्याम के रंग में डूबे शब्द निहायत ही मीठे लगे...साधूवाद आपको....
कभी मेरे ब्लॉग http://www.shoaib999.blogspot.in/ पर भी पधारें....
जी बिलकुल सही कहा आपने..हर अवसर या पर्व दूसरे आने वाले अवसर की कड़ी होता है...
अहोभाग्य ,हम आपके विचारों से अवश्य ब्लॉग के माध्यम से परिचित होना चाहेंगे
विराह से भरा श्रिंगार रस .. ना जाने कैसे सोचा रस से नही रंगेगा .. अत्यंत मर्म से जुडी रचना .. बेहद सरसता के साथ आपने शब्दों मे गुत्थ दिया ..
" ,मैं मन ना रंग पाऊंगी .!!! "
संयोग के साथ विरह भी श्रृंगार का दूसरा पहलू है...दोनों से मिलकर ही ये भाव सम्पूर्ण होता है...
मधुर शब्दों के लिए आभार
एक टिप्पणी भेजें