जानती हूं कि तुमने हमेशा संघर्ष किया है। तुम जज्बे में हमेशा फाइटर थी। तुम्हारी सफलताएं उतनी आम नहीं जितनी किसी अन्य इंसान की हो सकती।तुम्हें बहुत मेहनत करनी होती है हर एक एक कदम पर खुद को साबित करने और अपनी कमजोरियों पर जीतने के लिए। तुम्हारे आने के बाद मैने एक नया जन्म लिया है। सच कहूं तो तुमने मुझे नए सिरे से गढ़ा। तुमने मुझे खुद की ताकत का भरोसा दिलाया। तुमने सिखाया कि मैं हार नहीं सकती,मुझे उस कमजोरी को जीतना होगा जो जीवन की प्रत्याशा खत्म कर सकती।मेरे जीवन में मां के अलावा तुमने मुझे "मै" बनाया।
आज तुम अपने जीवन के नए साल में प्रवेश कर रही हो। होने को आज तुम्हारे बचपन के सालों का अंत है,पर वास्तव में तुम्हारा भोलापन ,सरलता, निश्छलता सदा तुम्हारे बचपन को जीवित रखेगा। तुम उतनी ही पावन और दैवीय हो जितना ईश्वर का स्वरूप। अन्य की दृष्टि का मुझे पता नहीं पर तुमने मेरे जीवन में आकर मुझे आम जीवन से ऊपर उठाकर खास मकसद दिया।
हां तुम बहुत विशेष हो ,इसलिए नहीं कि तुम मेरी संतान हो, बल्कि इसलिए कि तुम बहुत से लोगों को आशा देती हो।
मेरी बच्ची आज तुम्हारे जन्मदिन पर मै यही दुआ करती हूं कि कई लोगों के लिए तुम सदा प्रेरणा बनकर रहो, उनकी आशाओं को तुम्हारे होने से बल मिले.... इस दुनिया की हर खुशी तुम्हारे नाम हो, और सफलता... मुझे पता है तुम अपने प्रयासों से हासिल कर ही लोगी। स्वस्थ रहो, यशस्वी हो, कर्म से जीवन सफल करो।
इस चेहरे की खुशी एक पल को भी कम ना हो,
तुम्हारी आँखें दुख से एक पल भी नम ना हो,
दिन बदले ,माह बदले ,या बदलते रहे कई साल,
तुम्हारी खुशियों के मौसम एक पल को भी कम न हो।
जन्मदिन की शुभकामना मेरी लाडो अन्वेषा😘❤️👰🫅🤱🍬🎂🍫🎊🎉🎁।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें