और आज 13 साल बीत गए ।सोचती हूं तो लगता है जैसे कल ही तुम्हें पहली बार देखा था, डॉ ने बधाई देते हुए कहा था कि परी जैसी खूबसूरत बेटी हुई है। नानी ने नाम दिया था गुलाबो,और हॉस्पिटल में सारी ड्यूटी नर्सेज तुम्हें गोद में लेकर प्यार उड़ेल रहीं थी। और आज तुम इतनी आत्मनिर्भर,प्यारी सी #टीन गर्ल बन चुकी है । भले ही समय पंख लगाकर उड़ रहा था ,पर तुमने और मैंने इस दौरान हर एक दिन को बहुत गहराई से महसूस किया है। मेरे जेहन में इन वर्षों का संघर्ष वो अमिट छाप छोड़ गया जैसे कि भित्ति चित्र। तुम्हारे हर एक संघर्ष ,हर सफलता को मैंने शिद्दत से महसूस किया है। तुम्हारा बचपन एक आम और सामान्य बचपन नहीं था। सपनों से अलग ,अनुभवों की कड़ी धूप, एहसासों की बारिश तुमने झेली है। और आज उन सबका परिणाम है तुम बहुत से लोगों के लिए उदाहरण बन सकी। हालांकि अभी तुम्हारी मंजिल तुम्हें मिली नहीं, पर तुम दूसरों को रास्ते के संघर्षों से हार ना मानने की प्रेरणा देती हो।
तुम्हारी सबसे अच्छी बात यही है कि तुम हर चीज अपने भरोसे सीखती हो। तुम्हें सफलता कभी थाल पर परोसी हुई आसानी से प्राप्त हो जाने वाली चीज नहीं थी। तुम हर छोटी जीत को अपनी मेहनत से बनाती हो, धीरे-धीरे, शांति से, बिना किसी दिखावे के, धैर्य से।जैसे कोई माली पौधे की एक-एक पौधे को बहुत संभाल कर बड़ा करता और खूबसूरत बाग बनाता है।हालांकि कई बार मुझे महसूस होता है,की मैं तुम्हारी सीमाओं को ना नजरंदाज कर तुम पर अपनी बड़ी अपेक्षाओं का बोझ डालती हूं। सच कहूं तो उस पर भावनात्मक मानवीय कमजोरी मेरी समझदारी पर भारी पड़ जाती है..... पर तुम्हारी जीवटता और प्रतिबद्धता मेरी अपेक्षाओं के लिए खाद का काम करती है। मुझे तुम यकीन रहता है कि मेरी अपेक्षा तुम पूर्ण कर सकती हो, इसलिए मैं तुम पर एक दबाव भी बनाती। हां कभी मै तुम्हारे परिणामों से निराश होती तो कभी कभी अप्रत्याशित रूप से गर्व का अनुभव भी कराती हो।हां, अब मैं इस बात को मानती की "life is not bed of roses".
खैर बात तुम्हारे जन्मदिन की है। सच है कि मां बच्चे को जन्म देती है, लेकिन मेरा जन्म दो बार हुआ। एक बार जब मेरी मां ने मुझे दुनिया में लाई, और दूसरा जन्म तुमने दिया। तुमने मेरी सोच बदली, मेरा नजरिया, यहां तक कि मेरी पहचान भी बदल दी। मेरी पहचान भी तुम्हारी वजह से ही स्पष्ट रूप ली।तुम ना होती तो मेरा जीवन भी आम सी इच्छाओं में बंधकर बीत जाता। तुमने मुझे एक पावन और महान उद्देश्य दिया है। तुम्हारे साथ रहते हुए मैंने समझा कि असली ताकत कोशिशों में होती है ।कभी हम सफल होंगे तो कभी असफल, और इसमें से कुछ भी अंतिम नहीं होता। ना तो सफलता की खुशी मनाना ना ही असफलता की उदासी या मायूसी। तुम्हारे लिए कुछ भी ऐसा नहीं, जिसमें तुम ठहर कर बाकी जीवन को नगण्य मानो।
तुम निरंतर बिना किसी शिकायत के, बिना किसी अपेक्षा के, बस अपनी पूरी कोशिश से आगे बढ़ती हो। तुम्हें चाहिए होता है बस एक अवसर, थोड़ा समय और तुम्हारे आस पास तुम पर यकीन रखने वाले लोगों का दायरा , और तुम दिखा देती हो कि तुम क्या कर सकती हो। यही बात तुम्हें अलग और सबसे खास बनाती है।तुम नैसर्गिक रूप से पावन और निश्छल हो ।
अन्वेषा, तुमने मुझे बेहतर इंसान बनाया है। तुमने मुझे धैर्य सिखाया, स्वीकार करना सिखाया, और बिना शर्त प्यार का मतलब भी समझाया। तुमने मुझे सिखाया कि दुनिया को देखने का एक और तरीका भी होता है, जो अधिक शांत, अधिक सच्चा , अधिक गहरा और पूर्वाग्रह रहित होता है।जिसमें हम अपेक्षा नहीं करते ,बल्कि अबाध रूप से दाता बनकर रहते। तुम मेरी जिंदगी का वो अध्याय हो जिसने मुझे मेरी असली ताकत से मिलवाया है।।मेरे लिए तुम सिर्फ बेटी नहीं, मेरी प्रेरणा, मेरी रोशनी का स्रोत , मेरे जीवन की दिशा हो।
आज जब तुम 13 साल की हो गई हो, बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुम्हारी मां होने पर खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। तुम्हारी हर मुस्कान, हर कदम, हर छोटी-बड़ी उपलब्धि मेरे लिए किसी उपहार से कम नहीं।बल्कि वो मेरे लिए मील का पत्थर हैं।
तुम्हारे जन्मदिन पर ईश्वर से मैं यही प्रार्थना करती हूं कि तुम्हें इतना सक्षम बना दें कि तुम्हारे जीवन में मेरी भौतिक अनुपस्थिति भी तुम्हें कभी कमजोर ना कर सके। अपना जीवन स्वतंत्र पूर्वक जियो और सार्थक कर सको।
खुश रहो, आगे बढ़ो, और हमेशा अपनी ही मेहनत से अपना भविष्य बनाती रहो।दुनिया का हर संभव आशीर्वाद तुम्हारे लिए ईश्वर से मांगती हूं। आकाश भर आशीर्वाद और अनंत स्नेह मेरी बच्ची। 💋💋💋🫅🤱😘😘😘😘
हैप्पी 13th बर्थडे मेरी लाडो अन्वेषा। तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो। मुझे तुम पर गर्व है।
